Home ghazipur मूर्ति विसर्जन के दौरान भूमि विवाद की रंजिश में युवक को मारी...

मूर्ति विसर्जन के दौरान भूमि विवाद की रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

0
8

जखनिया (गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान भूमि विवाद से उपजी पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान 32 वर्षीय मनीष चौहान को गोली मार दी गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद परिजनों और पुलिस की मदद से घायल मनीष चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सदर के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार मनीष को सीने में गोली लगी है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है। परिजनों की तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here